नौकरानी को चुकाना था कर्ज तो उसने मालिक से खेला एक खेल..

रायपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गीतांजलि नगर निवासी एक उद्योगपति के घर से चार दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुई नौकरानी की नाबालिग बेटी मंगलवार शाम घर लौट आई। मामले में पुलिस ने मंगलवार को ही अपहरण का केस दर्ज किया था। पुलिस अब उस बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर सेंटर के हवाले कर उसका बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। बच्ची चार दिन कहां रही, किसके कहने पर कहां गई, इसकी तस्दीक करने में पुलिस जुटी है।

सिविल लाइन सीएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि कचना निवासी रिक्शा चालक की पत्नी पिछले कुछ महीनों से गीतांजलि नगर निवासी उद्योगपति अनिल नचरानी के घर में नौकरानी का काम करती आ रही है। नौकरानी अपने साथ 13 वर्षीय बेटी को भी लेकर गीतांजलि नगर आती-जाती रही है। 30 दिसम्बर की रात 8 बजे से 11 बजे के बीच नाबालिग अचानक उद्योगपति के घर से गायब हो गई थी। पिछले चार दिनों से लापता बेटी को परिजनों के साथ खुद उद्योपति तलाशते आ रहे थे, लेकिन कोई पता नहीं चला। तब मंगलवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में गुम इंसान के साथ अपहरण का केस दर्जकर जांच शुरू ही किया था कि देर शाम को लापता बच्ची रहस्यमय ढंग से वापस लौट आई। बच्ची का कहना है कि वह एक रिश्तेदार के घर पर थी।

डेढ़ लाख के जेवर गायब

उद्योगपति अनिल नचरानी की पत्नी कविता नचरानी ने नौकरानी की लापता हुई नाबालिग बेटी पर घर की आलमारी से डेढ़ लाख रुपए के जेवर चोरी कर ले जाने की लिखित शिकायत भी थाने में की है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बच्ची किन परिस्थितियों में लापता हुई है, यह उसके बयान सामने आने पर ही साफ होगा। फिलहाल जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

70 हजार के एवज में बच्ची से कराया जा रहा था काम

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि नौकरानी ने उद्योगपति से कर्ज के रूप में 70 हजार रुपए लिए थे। कर्जा चुकता नहीं करने पर इसके एवज में परिजनों की सहमति से उद्योगपति के घर में बच्ची से काम लिया जा रहा था। पुलिस को संदेह है कि अपने बचाव में उद्योगपति द्वारा बच्ची पर जेवर चुराने का आरोप लगाया जा रहा है।

फिल्म देखकर लौटे तो बच्ची गायब थी

उद्योगपति अनिल नचरानी ने बताया कि वे सपरिवार 30 दिसम्बर की रात फिल्म देखने के लिए गए हुए थे। बच्ची घर की देखरेख कर रही थी। रात 11 बजे फिल्म देखकर घर लौटे तो बच्ची गायब थी। उसकी मां से पूछताछ करने पर उसने बच्ची के गायब होने की कोई चिंता नहीं जताई और सुबह पता लगाने को कहा। दूसरे दिन नौकरानी को लेकर खुद उद्योगपति परिवार थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने गया था। घर लौटने पर पता चला कि घर से जेवर भी गायब है। श्री नचरानी ने दावा किया कि बच्ची ही जेवर लेकर गई है।

उद्योगपति के घर से लापता हुई बच्ची मिल गई है। कल उसका सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों से बयान दर्ज कराया जाएगा। उसके अनुसार आगे वैधानिक कार्रवाई करेंगे।

संजय ध्रुव, सीएसपी सिविल लाइन

Check Also

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्रिपरिषद, जिसे आज शाम नए लोगों के शपथ ग्रहण के साथ विस्तारित किया जाएगा, …