रांची: सिरमटोली चौक के समीम रविवार की शाम जमकर मारपीट व हंगामा हुआ। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने शराब दुकान घेर ली। भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की। इसके बाद शराब दुकान बंद करा दी गई।
जानकारी के अनुसार सिरमटोली निवासी विनय पूर्ति (27) अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। उसी दौरान शराब पी रहे एक युवक व उसके साथियों से उसकी कहासुनी हो गई। कहासुनी बाद में मारपीट तब्दील हो गई। इस पर युवक व उसके साथियों ने विनय को दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस विनय शोर मचाता हुआ, भागकर बगल में स्थित अपने मोहल्ले में पहुंच गया। विनय की आवाज सुनकर मोहल्ले के सैकड़ों लोग उसके पक्ष में एकत्रित हो गए। भीड़ बढ़ती देखकर मारपीट करने वाले युवक वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पाकर चुटिया पुलिस मौके पर पहुंची। उग्र लोगों को समझा कर शांत कराया। बाद में घायल विनय को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
Check Also
चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात
रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …