रांची।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में बिहार जाने वालों की संख्या में जबर्दस्त बढ़ोतरी हो गई है। इस वजह से बस, ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है। भीड़ को देखते हुए रांची से छपरा के लिए बुधवार से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
क्या है ट्रेन के चलने का समय…
– 2 नवंबर से यह ट्रेन रांची से छपरा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी।
-इस ट्रेन में छह जनरल, चार स्लीपर और दो एसएसआर बोगी सहित कुल 12 बोगी लगाई जाएगी।
-इसके अलावा बिहार जाने वाली अन्य ट्रेनों में भी अतिरिक्त बोगी जोड़ी जाएगी।
-मालूम हो कि बसों में भी टिकट नहीं मिल रहा है। इस वजह से अभी से ही लोगों ने बाहर जाने की तैयारी शुरू कर दी है।
-इस ट्रेन में छह जनरल, चार स्लीपर और दो एसएसआर बोगी सहित कुल 12 बोगी लगाई जाएगी।
-इसके अलावा बिहार जाने वाली अन्य ट्रेनों में भी अतिरिक्त बोगी जोड़ी जाएगी।
-मालूम हो कि बसों में भी टिकट नहीं मिल रहा है। इस वजह से अभी से ही लोगों ने बाहर जाने की तैयारी शुरू कर दी है।
4 नवंबर को नहाय खाए के साथ शुरू होगा छठ महार्व
-इधर, सूर्य देव की आराधना का पर्व छठ 4 नवंबर को नहाय खाए के साथ शुरू हो जाएगा।
-लोक आस्था के इस महापर्व के लिए लोगों ने दीपावली के दूसरे दिन से ही तैयारी शुरू कर दी है।
-व्रत को लेकर बाजारों में डाला-सूप की अस्थायी दुकानें सजने लगी है। लोगों ने सूप और डाले की खरीदारी भी शुरू कर दी है।
-बांस से बने सूप-डाले की कीमत में पिछले साल की तुलना में 15 से 20 रुपए का इजाफा हुआ है।
-इधर, सूर्य देव की आराधना का पर्व छठ 4 नवंबर को नहाय खाए के साथ शुरू हो जाएगा।
-लोक आस्था के इस महापर्व के लिए लोगों ने दीपावली के दूसरे दिन से ही तैयारी शुरू कर दी है।
-व्रत को लेकर बाजारों में डाला-सूप की अस्थायी दुकानें सजने लगी है। लोगों ने सूप और डाले की खरीदारी भी शुरू कर दी है।
-बांस से बने सूप-डाले की कीमत में पिछले साल की तुलना में 15 से 20 रुपए का इजाफा हुआ है।
-पिछले साल 80 रुपए से 200 रुपए में मिलने वाला डाला, इस वर्ष 100 से 250 रुपए में मिल रहा है।
-वहीं, सूप 10 से 30 रुपए की जगह 20 से 60 रुपए हो गया है। रेडिमेड चूल्हा 20 से 30 रुपए महंगा हो गया है।