लैपटॉप के नाम पर छात्रों को कर रहे गुमराह

 आगरा: इंटर पास करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा

 

आगरा: इंटर पास करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा है। दलाल छात्रों को गुमराह कर उनसे रकम ऐंठ रहे हैं। कई छात्र लैपटॉप के लिए आवेदन पत्र लेकर कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

प्रदेश सरकार की ओर से इंटर पास करने वाले मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने की तैयारी चल रही है। इसके लिए डीआइओएस कार्यालय में काम चल रहा है। ऐसे में शातिरों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है। वो छात्रों को लैपटॉप दिलाने के नाम पर ठग रहे हैं। पिछले दिनों डीआइओएस कार्यालय में अंकुर नाम का छात्र आया। उसके हाथ में लैपटॉप आवेदन फार्म था। छात्र ने बताया कि एक व्यक्ति ने उससे 300 रुपये लिए थे और फार्म और एक शपथ पत्र बनवाकर दिया। उसने बताया कि इसके साथ इंटर की मार्कशीट की कॉपी डीआइओएस कार्यालय में जमा करनी होगी। वहीं से लैपटॉप की सूची में नाम दर्ज होगा। अंकुर जैसे तमाम छात्र ऐसे फार्म लेकर डीआइओएस कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। डीआइओएस जितेंद्र यादव ने बताया कि लैपटॉप के लिए कोई आवेदन नहीं मांगे गए हैं। छात्र किसी के बहकावे में न आएं। किसी को रुपये न दें।

——

विद्यालय को भेजे गए नाम

लैपटॉप के लिए चयनित मेधावियों की सूची शासन ने डीआइओएस कार्यालय भेज दी है। इस सूची में जिनका नाम है, उनके विद्यालयों को सूचना भेज दी गई है। साथ में एक फार्म भी भेजा गया है, जिसमें छात्र का पूरा विवरण भरकर देना होगा। ये केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिनका सूची में नाम है।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …