दोस्ती से इंकार पर अखरे छात्र ने कुछ इस तरह छात्रा से लिया बदला, आया गिरफ्त में!

दोस्ती से इन्कार करने पर छात्रा के फेसबुक प्रोफाइल पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट

 

आगरा: दोस्ती से इन्कार करने पर छात्रा के फेसबुक प्रोफाइल पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। इलाके के कुछ लोग समझौते का दबाव बनाने थाने पहुंचे तो छात्रा ने उनकी क्लास लगा दी।

जगदीशपुरा क्षेत्र निवासी छात्र और छात्रा एमजी रोड स्थित एक कॉलेज में पढ़ते हैं। छात्र छात्रा पर दोस्ती करने को दबाव बनाने लगा। छात्रा द्वारा इन्कार करना उसे अखर गया। बदला लेने के लिए छात्रा के प्रोफाइल पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट कर दीं। छात्रा से इसकी जानकारी जगदीशपुरा थाने में दी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जंाच की जा रही है।

छेड़छाड़ पर हंगामा

रामबाग में किराए पर रहने वाली मुंबई की छात्रा विवि से एम.फिल कर रही है। उसी मकान में किराए पर रहने वाले दो युवक एक सप्ताह से उसकी निजता भंग कर रहे थे। छात्रा के समझाने के बावजूद अलीगढ़ तथा हाथरस निवासी आरोपी हरकतों से बाज नहीं आए। शुक्रवार दोनों ने उससे अश्लील हरकत कर दी। छात्रा की शिकायत पर लोगों ने आरोपियों को दबोच लिया। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …