एटा (उत्तर प्रदेश). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने एटा जनपद की सड़क दुर्घटना में बच्चों की मृम्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मण्डलायुक्त सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को घायल बच्चों के इलाज के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है। ज्ञातव्य है कि आज जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र में असदपुर गांव के पास ट्रक एवं स्कूली बस के टक्कर के फलस्वरूप कई बच्चों की मौत हो गयी, जबकि कई बच्चे गम्भीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
यहां के अलीगंज के असदपुर गांव में गुरुवार को ट्रक और स्कूल बस की टक्कर में 22 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 30 से ज्यादा बच्चे जख्मी हो गए। बस जेएस पब्लिक स्कूल की थी। इसमें 55-60 बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि छुट्टी के ऑर्डर के बाद भी स्कूल खुला था। हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है।
मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है…
– इस बस में एलकेजी से लेकर सातवीं तक के बच्चे सवार थे।
– कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को अलीगढ़ रेफर किया गया है।
– मौके पर डीएम शंभूनाथ समेत कई अफसर पहुंचे।
– डीजीपी जाविद अहमद ने ट्वीट कर कहा है कि एटा में सड़क हादसा हुआ है। रेस्क्यू का काम जारी है।
– ट्रक का ड्राइवर भी बुरी तरह जख्मी हुआ है।
हादसे की वजह कोहरा
– डीएम शंभूनाथ ने बताया कि हादसे की वजह कोहरा हो सकता है। क्योंकि सुबह इस इलाके में विजिबिलिटी काफी कम थी।
स्कूल बसों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस
– स्कूल बस की स्पीड हमेशा मेंटेन रखी जाए। इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट इसका ख्याल रखे।
– बस पर स्कूल डयूटी लिखा होना चाहिए।
– बस के आगे-पीछे स्कूल बस लिखा होना चाहिए।
– स्कूल पर ग्रिल होना जरूरी है।