बॉलीवुड में रिलीज होने वाली फिल्मों में एक नाम ‘जग्गा जासूस’ का भी शुमार है। रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की जोड़ी को फिल्ममेकर अनुराग बसु ने निर्देशित किया है। कई बाधाओं के बाद यह फिल्म पूरी हो पाई है। इसकी शूटिंग कई बार टली। कुछ हिस्सों की शूटिंग भी फिर से की गई। मगर अब पोस्टर रिलीज होने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई है कि जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी सामने होगा।
रणबीर और कटरीना ने बहुत सारा समय रिलेशनशिप में रहते हुए बिताया है। मगर अब दोनों ने रास्ते अलग कर लिए हैं। यही कारण था कि बसु को यह फिल्म पूरी करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जैसे-तैसे जासूसी पर आधारित यह फिल्म पूरी हो पाई है। जानकारी के मुताबिक यह एक कमर्शियल फिल्म है। इसमें एक्शन के साथ कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिलेगा।
रणबीर और कटरीना की मौजूदगी दर्शाती है कि फिल्म मेें रोमांस का पुट भी नजर आएगा। यह पहला पोस्टर है जो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जहां तक सवाल फिल्म के निर्माता का है तो इसके साथ डिज्नी का नाम जुड़ा हुआ है। फिलहाल आप भी देखिए पोस्टर की पहली झलक।