जब प्रेग्नेंट हुई थी ये एक्ट्रेस तो हसबैंड ने गिफ्ट किया ये घर

मुंबई.‘दीया और बाती हम’ में मीनाक्षी भाभी का रोल कर चुकीं कणिका माहेश्वरी हसबैंड अंकुर घई और बेटे रियांश के साथ मुंबई के मीरा रोड 3BHK फ्लैट में रहती हैं। दो साल पहले तक उनका ठिकाना अंधेरी, मुंबई के लोखंडवाला इलाके में था। वे वहीं प्रेग्नेंट हुईं। प्रेग्नेंसीन के दौरान यहां से मीरा रोड की ट्रैवलिंग करना कणिका के लिए मुश्किल था, जहां ‘दीया और बाती’ का सेट लगाया गया था। इसलिए अंकुर ने मीरा रोड पर ही अपनी फैमिली को शिफ्ट करने की प्लानिंग की।

हसबैंड ने गिफ्ट में दिया घर

बातचीत के दौरान कणिका ने बताया कि मीरा रोड वाला फ्लैट हसबैंड ने उन्हें करवा चौथ पर गिफ्ट में दिया था। वे कहती हैं, “यह मुझे मिला अब तक का सबसे अच्छा गिफ्ट है। आप यकीन नहीं करेंगे। लेकिन अंकुर ने मुझे यह अहसास भी नहीं होने दिया कि वे मेरे लिए घर खरीद रहे हैं। मैं ‘दीया और बाती हम’ की शूटिंग कर रही थी। तभी एक दिन उन्होंने मुझे कॉल किया और पूछा कि मैं यहां (मीरा रोड स्थित घर) आ सकती हूं। यह सेट से सिर्फ पांच मिनट की दूरी पर है। जब मैं पहुंची तो मैंने वहां अपने सभी करीबियों को देखा। कुछ मिनट्स बाद अंकुर ने मुझे बताया कि यह हमारा घर है।”

घर से है कणिका को अटैचमेंट

कणिका ने बताया, “यहां मेरे बच्चे का जन्म हुआ। इसलिए मेरा इस घर से काफी अटैचमेंट है। यहां का वातावरण बहुत ही खूबसूरत है। क्लब्स, स्विमिंग पूल, जिम, मंदिर, बिजनेस सेंटर से लेकर स्पा और रिजॉर्ट्स तक सभी पहुंच के अंदर हैं। सुबह उठने के बाद सबसे पहले मैं दूध लेती हूं और बालकनी में जाकर न्यूज पेपर पढ़ती हूं। यहां का कोना-कोना मुझे बहुत पसंद है।”

वास्तु में यकीन रखती हैं कणिका

रियल लाइफ में कणिका वास्तु में बहुत यकीन रखती हैं। घर में ज्यादातर चीजें वास्तु के हिसाब से रखी गई हैं। वे कहती हैं, “मेरे हसबैंड बिल्डर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। इसलिए ज्यादातर घर की डिजाइनिंग उन्होंने ही की है। दूसरी ओर मैं वास्तु कंसल्टेंट हूं और मैंने कलर थैरेपी की पढ़ाई भी की है। इंस्टैंस के लिए मैं हनुमानजी का पोर्ट्रेट लाना चाहती थी। लेकिन तभी किसी ने मुझे सलाह दी कि राधा-कृष्ण का पोर्ट्रेट लाना चाहिए। क्योंकि हनुमानजी का बड़ा पोर्ट्रेट शुभ नहीं होता। हमारा घर वेस्ट फेसिंग है और मैं इसे पॉजिटिविटी से भरा हुआ रखना चाहती थी। इसलिए घर के एंट्रेंस पर मैंने राधा-कृष्ण का पोर्ट्रेट लगाया है।”

मुंबई में कणिका का दूसरा घर है यह

यह कणिका का दूसरा घर है। शुरूआती दिनों में वे मुंबई में किराए से रहती थीं। उन्होंने बताया, “2005 में जब मुंबई में बाढ़ आई तो पापा (आर के माहेश्वरी) ने मेरे लिए एक घर खरीदने का का फैसला लिया। उस वक्त मेरा रेंटेड अपार्टमेंट आधा बाढ़ के पानी से भर गया था। पापा मुझे ऐसी बुरी कंडीशन में नहीं देख सकते थे। इसलिए उन्होंने मुझे एक घर गिफ्ट में दिया था।”

 

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …