जब हुई ‘सरकार’ और ‘बाहुबली’ की मुलाकात

राग गोपाल वर्मा ने जब से ‘सरकार’ की सीक्वल ‘सरकार 3’ की शूटिंग शुरू की है, तब से वे इस फिल्म को चर्चा में बनाए रखे हैं। अब चर्चा की नई वजह ‘बाहुबली’ के निर्देशक राजमौली की सेट विजिट है।

गुरूवार को फिल्मकार एसएस राजमौली को ‘सरकार 3’ के सेट पर देखा गया। वे यहां अमिताभ बच्चन से मिले, जो इस फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं।

अमिताभ ने अपने टि्‍वटर अकाउंट पर इस मुलाकात की दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। उन्होंने लिखा है ‘भव्य फिल्म ‘बाहुबली’ के जीनियस निर्देशक ‘सरकार 3′ के सेट पर आए… बेहद सिंपल और विनम्र इंसान।’

बाद में राम गोपाल वर्मा ने भी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए टि्‍वटर पर लिखा ‘ फिल्म मेकिंग के बाहुबली की मुलाकात एक्टिंग के बाहुबली से… ‘सरकार 3′ के सेट पर।’ राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में इस फिल्म के किरदारों के फर्स्ट लुक जारी किए थे।

रामू की इस फिल्म में मनोज बाजपेई, जैकी श्रॉफ, अमित साध, यामी गौतम और रोनित रॉय भी हैं। पहले की ‘सरकार’ सीरीज में अभिषेक बच्चन ने भी काम किया था और एक फिल्म का ऐश्वर्या राय बच्चन भी हिस्सा रह चुकी हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होना है, तारीख अभी तय नहीं हुई है।

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …