लखनऊ. दिसंबर के शुरू होने के साथ ही प्रदेश में कोहरे का कहर गहरा रहा है। आज तड़के से लखनऊ भयंकर कोहरे के चपेट में था। कोहरे के कारण लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लैडिंग-टेकऑफ बंद है। इससे भी बुरा हाल रेलवे स्टेशन का है। ट्रेन के घंटों विलंबित होने के कारण यात्री स्टेशन पर ठंड से ठिठुरते पड़े हैं।
बर्फीली हवाओं ने कल तथा आज लखनऊ के लोगों को भयंकर ठंड का अहसास करा दिया है। कल शाम से आज तक आसमान में धुंध छाई है। लोगों को गलन का अहसास हो रहा है। अधिकतम तापमान 20 डिग्री के ऊपर चढ़ा ही नहीं जो शिमला के तापमान से केवल एक डिग्री अधिक रहा। दिन और रात के तापमान में सिर्फ 8 डिग्री का ही अंतर दर्ज किया गया। सुबह से ही आसमान में धुंध छायी है। कल तो दिन चढऩे के साथ मौसम के तेवर और तीखे होते गए। दिन भर बदली छायी रही।
कोहरे का कारण वेस्ट यूपी में जनजीवन प्रभावित
पहाड़ों की ओर से आ रही उत्तरी- पश्चिमी हवाओं ने गलन भी बढ़ा दी। ठंडी हवाओं से लोग सिहर उठे। शाम होते ही मौसम का मिजाज और सर्द हो गया। छुट्टी के दिन अचानक ठंड बढऩे से युवा मौसम का लुत्फ उठाने पार्क और मॉल की ओर निकल पड़े। वहीं अधिकांश लोगों ने घर पर रहकर ही मौसम का लुत्फ उठाना बेहतर समझा।
यह भी पढ़ें- कोहरा और सर्दी ने ली 20 लोगों की जान, 200 से ज्यादा घायल, ट्रेनें विलंबित
मौसम निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है मौसम में बदलाव के आसार बन रहे हैं। धीमे- धीमे कोहरे का असर कम होगा। दिन और रात के तापमान में अंतर कम होने से लोगों को ठंड का अहसास अधिक हो रहा है।
5 दिन में 7 डिग्री गिरा पारा
तारीख अधिकतम तापमान
4 दिसम्बर 20 डि.से.
3 दिसम्बर 22.5 डि.से.
2 दिसम्बर 23 डि.से.
1 दिसम्बर 25.9 डि.से.
30 नवम्बर 27 डि.से.
Check Also
जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …