जमीन को लेके नाबालिक की हत्या

बिहार- भोजपुर जिले के पीरो में अपराधियों ने गुरूवार की देर शाम एक नाबालिग छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी.

घटना पीरो थाना के देवचंदा गांव की है जहां भूमि विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर आराम से भाग निकले. हत्या के बाद से गांव के दो गुटों के बीच तनाव गहरा गया है.

मृतक का नाम उज्ज्वल उर्फ गुप्पु राय (15 वर्ष) है जो कि देवचंदा गांव के स्व. जितेन्द्र राय का पुत्र था. जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र राय और शशिभूषण राय के परिवार के बीच भूमि विवाद लंबे समय से चल रहा था. इसी को लेकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया .

देवचंदा गांव में उज्जवल राय की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक शव को रोके रखा. गुस्साए परिजन कातिलों को अविलंब गिरफ्तार करने व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. घटना के बाद से पुलिस हत्यारों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

 

Check Also

बिहार के बक्सर में होगा बुलेट ट्रेन का स्टॉपेज ,दिल्ली तक का सफर महज छह घंटे में होगा पूरा

बिहार से दिल्ली जाने के लिए भारतीय रेलवे एक बड़ी सौगात लोगों को देने वाली …