नागपुर में जमीन लेने की तैयारी मे है पतंजलि

पतंजलि–  जमीन लेने की तैयारी मे है पतंजलि . जी हाँ. समूह की नागपुर मिहान-सेज में 40 एकड़ और जमीन अधिग्रहण करने की योजना है. इससे कंपनी की परियोजना के लिये कुल 330 एकड़ जमीन हो जाएगी.

 जमीन लेने की तैयारी मे है पतंजलि

कंपनी की अपनी नागपुर परियोजना के जरिये औषधि के रूप में उपयोग होने वोले जड़ी-बूटी, हर्बल मेडिसिन के निर्यात की योजना है. यह परियोजना अभी विकास के चरण में है. इससे करीब 10,000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

पतंजलि समूह के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी मिहान-सेज में 40 एकड़ जमीन और अधिग्रहण की योजना बना रही है. पतंजलि के पास मिहान के सेज और गैर-सेज दोनों क्षेत्रों में जमीन हैं. फिलहाल पंतजलि के गैर-सेज क्षेत्र में 230 एकड़ और सेज में 60 एकड़ जमीन हैं.

रविवार को बालकृष्ण ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने पंतजलि से नागपुर में आगे और निवेश करने को कहा है, जिसके बाद समूह ने 40 एकड़ अतिरिक्त जमीन के अधिग्रहण की योजना बनायी है. यहां से करीब 80 प्रतिशत उत्पाद का निर्यात किया जाएगा. हमारा जोर चिकित्सा में उपयोग होने वाले जड़ी बूटी के निर्यात पर होगा.’

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …