मुठभेड़ के दौरान जवानों ने मोर्चा संभाला:
जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में भारतीय सेने के जवानों ने एक बार फिर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। जानकारी के मुताबिक उड़ी सेक्टर में पाक की ओर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को नाकाम करते हुए सेना के जवानों द्वारा एक आतंकी को मार गिराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बारामूला के उड़ी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी इसी दौरान मौके पर मौजूद सेना के जवानों द्वारा आतंकियों की इस कोशिश को नाकाम कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू होने के बाद जवानों द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना के जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है। मारे गए आतंकी के पास से सेना को एक AK-47 राइफल बरामद हुई है। आतंकी घुसपैठ की इस कोशिश के बाद से सेना ने इस पूरे इलाके को सील कर दिया है जिसके बाद से लगातार गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।