जम्मू में एलओसी पर भारी गोलाबारी

जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रातभर भारतीय और पाकिस्तानी सशस्त्रबलों के बीच भारी गोलाबारी और गोलीबारी जारी रही.

पुलिस ने कहा, “जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कनाचक, अखनूर, अरनिया और अन्य स्थानों पर भारत और पाकिस्तानी फौजों के बीच भारी गोलाबारी और गोलीबारी जारी रही.”
उन्होंने बताया, “पाकिस्तान रेंजर्स ने रविवार शाम लगभग सात बजे भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी करनी शुरू कर दी.”
जम्मू जिले की खौर तहसील के सीमावर्ती गांवों के स्थानीय लोग पूरी रात सो नहीं सके.
जिला प्रशासन का कहना है कि नागरिकों की संपत्तियों के नुकसान का आकलन किया जाएगा.

Check Also

दिल्ली में दरिंदगी की देहशत

निर्भया कांड आजाद हिंदुस्तान की उन वीभत्स और जघन्य घटनाओं में से एक है। जिसने …