सीएम विंटर ट्यूटोरियल प्रोग्राम के तहत जम्मू में 780 ट्यूटोरियल सेंटर स्थापित..

जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से मंजूर किए सीएम विंटर ट्यूटोरियल प्रोग्राम के तहत मंगलवार से पूरे कश्मीर संभाग में सरकारी स्कूलों में विंटर ट्यूटोरियल सेंटर शुरू हो जाएंगे। इनकी तैयारी को लेकर सोमवार को शिक्षा निदेशक कश्मीर ने सभी जिलों के सीईओ को निर्देश जारी किए। इसके लिए कश्मीर में सरकार ने 780 ट्यूटोरियल सेंटर स्थापित किए हैं।

शिक्षा निदेशक कश्मीर ने बताया कि ज्यादातर सरकारी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में यह सेंटर स्थापित किए गए हैं। इसमें आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सर्दियों की छुट्टियों के दौरान शिक्षा दी जाएगी। इसमें 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी भी हिस्सा ले सकते हैं। 27 दिसंबर मंगलवार से विद्यार्थी इन सेंटर में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक ज्ञान हासिल करेंगे। शिक्षा निदेशक ने सभी सीईओ निर्देश दिए हैं कि सेंटर में विद्यार्थियों की सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की जाए। सेंटर में टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ मौजूद रहेगा।

विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के कई जरूरी इंतजाम

विद्यार्थियों के बैठने के लिए पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। सर्दियों से बचने की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। टीएलएम, आईसीटी, एलसीडी प्रोजेक्टर, हेल्प डेस्क की भी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। इसमें विशेष तौर पर अंग्रेजी भाषा के लिए शिक्षक की भी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए शिक्षा निदेशक ने डिवीजनल लेवल मानीटरिंग टीम का भी गठन किया है, जो कि पूरी जांच करेगी कि सेंटर में विद्यार्थियों को गुणवत्ता के साथ शिक्षा मिल रही है कि नहीं। हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्रिंसिपल को क्लस्टर इंचार्ज बनाया गया है। सभी क्लस्टर इंचार्ज शिक्षा निदेशक और प्रिंसिपल एसआईई के संपर्क में रहेंगे। शिक्षा विभाग हीटिंग और टीएलएम की व्यवस्था के लिए विद्यार्थियों से चार्ज लेगा। इसके लिए आठवीं कक्षा के विद्यार्थी को 300 और नौवीं के विद्यार्थी को 400 रुपये एक ही बार देने होंगे

Check Also

,क्या है अखिलेश यादव का ‘मिशन दक्षिण’,?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadva) आज से कर्नाटक (Karnataka) …