जम्मू: हीरानगर में पाक ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी रेंजर ढेर

जम्मू: जम्मू और कश्मीर के हीरानगर में फिर पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग हुई है. भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की है जिसमें तीन पाकिस्तानी रेंजर मारा गया है.

पाकिस्तान की तरफ से आज सुबह 9:30 बजे बोलिया पोस्ट पर सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई, जिसका बीएसएफ जवानों से मुंहतोड़ जवाब दिया. बीएसएफ का दावा है कि जवाबी कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी रेंजर को मार गिराया गया है.

पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में एक बीएसएफ का एक जवान जख्मी हो गया है. जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास 12 बजकर 40 मिनट से भारतीय सैन्य चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने अंधाधुंध गोलियां चलायीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. गोलीबारी अब भी जारी है.’’

एक बीएसएफ अधिकारी ने कहा, ‘‘कठुआ जिले में हीरानगर के बोबिया इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज करीब पौने दस बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने अग्रिम सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की.’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘सीमा की सुरक्षा कर रहे बीएसएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों पक्षों में गोलीबारी 15 मिनट से भी ज्यादा समय तक चली. एक बीएसएफ जवान घायल हो गया.

Check Also

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी के सिलसिले में पूछा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त अपनी भारत जोड़ो यात्रा में बिज़ी है. …