जयपुर समेत कई जिलों में भूकंप के झटके

जयपुर- राजधानी समेत राज्य के कई जिलों में गुरुवार तड़के करीब 4:28 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके करीब 30 सैकंड तक आए, जिसके कारण लोग सड़कों पर उतर आए। क्या रही तीव्रता…

– राजस्थान के कई जिलों में तड़के करीब 4:28 से 4:40 बजे के बीच भूकंप के झटके महसूस किए गए।

– इसकी तीव्रता विक्टर स्केल पर करीब 4.4 बताई गई है।
– फिलहाल राज्य के जिलों में जहां-जहां झटके महसूस किए गए हैं, उनमें किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ जगह मामूली नुकसान बताया जा रहा है।
– यह भूकंप, जयपुर, अलवर, सीकर समेत कई जिलों में आया है।
– भूकंप के झटके के साथ ही अलवर, सीकर, जयपुर, सीकर के नीमका थाना क्षेत्र में लोग सड़कों पर आ गए।
– अलवर से राहुल ने बताया कि झटके इतने तेज महसूस किए गए कि खिड़की दरवाजे बजने लगे। अलमारियों के कांच से भी आवाजें आने लगी।

क्यों आता है भूकंप?
– पृथ्वी के अंदर सात प्लेट्स हैं, जो लगातार घूम रही हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है।
– बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं।
– नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

 

Check Also

आखिर क्यों बरसे भाजपा पर खड़गे ?

राहुल गांधी , गांधी परिवार के चौथे नेता के रूप में पठानकोट में जनसभा करने …