जल्द निकाल लें कैश, अगले चार दिन रहेंगे बैंक बंद

दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर बैंक अगले चार दिन बंद रहेंगे। सेकंड सैटर्डे के बाद 9 को रविवार का साप्ताहिक अवकाश, 10 अक्टूबर को राम नवमी एवं 11 को विजयदशमी और 12 अक्टूबर को मोहर्रम के कारण बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।

त्योहार का मौसम होने के चलते आपको कैश की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इन छुट्टियों में एटीएम मशीनें खाली हो सकती हैं। हालांकि नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले लोग रुपए ट्रांसफर कर सकेंगे, लेकिन कैश की समस्या न हो, इसलिए जल्द से जल्द एटीएम जाकर कैश प्राप्त कर लें। बैंक अधिकारियों का दावा है कि एटीएम में पैसों की कमी नहीं होगी, एटीएम में अतिरिक्त पैसे हों, इसकी व्यवस्था की गई है।

बता दें कि इसी महीने दीपावली के चलते 30 व 31 अक्तूबर को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। इस प्रकार देखें तो अक्टूबर में बैंकों में कुल 11 दिनों की छुट्टी है। इनमें पांच दिन रविवार और दो दिन शनिवार की छुट्टी है, जबकि बाकी के चार दिन त्‍योहारों की छुट्टी है।

Check Also

BSNL ने दिया अपने यूजर्स को नए साल का झटका,बंद होंगे ये प्लांस

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिया नए साल पर झटका , बंद कर दिये …