झारखंड(कोडरमा)- यहां शिक्षामंत्री सह स्थानीय विधायक नीरा यादव ने गुरुवार को डीसी और डीडीसी को जमकर फटकार लगाई। मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में बरती गई अनियमिमतता के संबंध में मंत्री ने डीडीसी से जब कारण पूछा तो उन्होंने सब कुछ फाइल में होने की बात कही। इस जबाव पर मंत्री अपना आपा खो बैठीं। डीडीसी को जमकर फटकार लगाते हुए तुम-ताम भी कर डाला।
-मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजनांतर्गत जिले के सभी प्रखंडों से चयनित वृद्ध लाभुकों की रवानगी के मौके पर समाहरणालय पहुंची थी।
-मंत्री ने इस याेजना के तहत कई स्तर पर सरकार के निर्देशों की अवहेलना का आरोप लगाया।
-साथ ही मौके पर उपस्थित डीडीसी सूर्य प्रकाश को जमकर फटकार लगाते हुए उन्हें जेल भेजने तक की धमकी दे डाली।
-मंत्री का कहना था कि पर्यटन विभाग के निदेशक की ओर से डीसी को 27 अक्टूबर को पत्र भेजकर लाभुकों की सूची 10 नवंबर तक विभाग को भेजे जाने का निर्देश दिया गया था।
-मगर प्रशासन की ओर से इस मामले में आदेश के विपरीत 15 नवंबर को सभी बीडीओ को पत्र भेजकर लाभुकोें की सूची तीन दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया।
-मंत्री ने बताया कि प्रशासन की ओर से बनाई गई सूची में एक ही परिवार के कई लोगों को इस योजना के तहत शामिल कर लिया गया था।
-वहीं, निर्देश के बावजूद प्रशासन की ओर से भेजे जाने वाले बुजुर्गों के साथ अटेंडेंट को शामिल नहीं किया।
-मंत्री ने बताया कि इस योजना की जानकारी प्रशासन की ओर से जनप्रतिनिधियों को दिए बिना ही सूची तैयार करवाई है।
-मंत्री ने इस मामले में प्रशासन से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दोषी पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएंगी।
Check Also
चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात
रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …