मेष (Aries)
आर्थिक हालत में सुधार हेतु प्रयास करें सफलता मिलेगी। वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त। मित्रों से मधुरता। वार्तालाप के दौरान गर्व न करें। कार्यों को सुचारू रूप से कर पाएंगे।
वृषभ (Taurus)
आलस्य से परहेज करें। अन्यथा अच्छे अवसरों के लाभ में कमी आ सकती है। मित्र आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। ससुराल से मधुरता। वाहन सुख प्राप्त।
मिथुन (Gemini)
योजनाओं को सार्वजनिक करने से पूर्व अच्छे से विचार कर लेवें। यदि संभव हो तो कर्ज लेने से बचें। जरूरी खर्च बना रहेगा।जिससे बजट कमजोर हो सकता है।
कर्क (Cancer)
माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता। महत्वपूर्ण कामों को समय पर पूर्ण करना लाभदायक। नवीन कार्यों की योजना बनेगी। दूसरों के कामों में व्यर्थ हस्तक्षेप से बचें।
सिंह (Leo)
विवादित मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें। अन्यथा महत्वपूर्ण अवसरों का परिणाम कमजोर हो सकता है। आपकी बातों का महत्व भी बढ़ेगा। कटु भाषा न बोलें।
कन्या (Virgo)
कार्यों को व्यवस्थित करें तो लाभ अच्छा। परिवार के साथ कुछ बातें शेयर करना अच्छा लगेगा। सफलता हेतु प्रयास उत्तम। दूसरों की बातों को भी महत्व दें।
तुला (Libra)
आलोचक आपकी आलोचना करना चाहेंगे। किंतु धैर्यपूर्वक कार्य करने से व्यवधानों में कमी आएगी। हालांकि कुछ बातों को लेकर चिंता भी रहेगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आत्मविश्वास अच्छा।कार्यप्रणाली में कुछ सुधार। अहम की बातों से परहेज करें। आवश्यक कार्यों को समय से पूरा करें।
धनु (Sagittarius)
व्यापार व्यवसाय में कुछ बदलाव का मन। अनुभवों का लाभ। कार्यों में हो रहे व्यवधान का हल प्राप्त।वाहन क्रय पर विचार।
मकर (Capricorn)
क्रोध पर नियंत्रण रहेगा किंतु किसी की भी आलोचना न करें अन्यथा आपके महत्व में कमी हो सकती है। कार्यप्रणाली में सुधार।
कुंभ (Aquarius)
कार्यों में व्यर्थ परिश्रम संभव। कार्य विलंब से पूरे होने की चिंता। वाहन सुख में कमी। आलस्य भी संभव। निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें।
मीन (Pisces)
साहित्य में रूचि। धन की आवक संभव किंतु जल्दबाजी से कार्य न करें। निवेश कार्य आपका ध्यान आकर्षित करेगा। समय पर कार्य पूर्ण करें।