राजकुमार हिरानी की संजय दत्त बायोपिक में एक सीनियर एक्टर की एंट्री कन्फर्म हो गई है। पुष्टि हुई है कि परेश रावल इस फिल्म में संजय दत्त के पिता का रोल कर रहे हैं।
इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म के काम संडे से शुरू हो गया है। एक आॅफिशियल बयान में फिल्म के प्रवक्ता ने कहा है ‘इस फिल्म में पिता-पुत्र के खूबसूरत रिश्तें की कहानी है। हम खुश हैं कि इस फिल्म में सुनील दत्त का किरदार निभाने के लिए हमारे पास परेश रावल हैं। सभी जानते हैं कि सुनील और संजय दत्त का असल जिंदगी में गहरा रिश्ता था। राजकुमार हिरानी इसके जरिए दिल छू लेने वाले कई लम्हे करने वाले हैं।’
इस फिल्म में विक्की कौशल का भी खास रोल है। सुुनने में तो आ रहा है कि दीया मिर्जा भी इसमें एक रोल करेंगी। हीरोइन का नाम तय नहीं हो पा रहा है। अनुष्का शर्मा को भी इसमें काम मिल सकता है।
यह फिल्म इसी साल रिलीज होना है। संभव है कि यह 2017 के क्रिसमस पर ही लग जाए।