फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली पूजा हेगड़े ने हाल ही में कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, मीडिया खबरों के मुताबिक रितिक रोशन जैसे सुपरस्टार की फिल्म से डेब्यू करने वाली पूजा को हाल ही में एक फिल्म ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया क्योंकि फिल्म में कोई सुपरस्टार नहीं बल्कि नए एक्टर सूरज पंचोली थे।
बता दें कि सूरज ने फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि पूजा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था, उनकी फिल्म मोहनजोदड़ो भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
खबरों की माने तो पूजा अब टॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं। वह हरीश शंकर की फिल्म ‘डीजे’ में अल्लु अर्जुन के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी और पूजा उसमें लीड रोल में होगी। बता दें कि ओका लैला कोसम और मुकुंद के बाद ये फिल्म पूजा की तीसरी फिल्म होगी।