तेलुगु एक्ट्रेस श्रव्या रेड्डी का एक वीडियो मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो एक व्यक्ति पर जबरदस्त तरीके से भड़ास निकालती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि वीडियो के मुताबिक एक लाइव शो के दौरान किसी व्यक्ति ने श्रव्या से उनके ब्रेस्ट का साइज पूछ लिया था। इसी को लेकर वो भड़क गईं।
श्रव्या ने इस भद्दे सवाल का करारा जवाब देते हुए कहा कि जाकर अपनी मां से पूछो यही सवाल। श्रव्या का ये शो पीएम मोदी के 500 और 1000 के नोट को बैन करने के फैसले को लेकर था।
श्रव्या एक एंटरटेनमेंट चैनल के लाइव शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोट बैन किए जाने पर लोगों से चर्चा कर रही थीं। इसी बीच एक शख्स ने उनसे पूछा कि उनके ब्रेस्ट का साइज क्या है?
सवाल सुनकर श्रव्या भड़क गईं और कहा कि क्या आप लोग पागल हैं। मैं यहां एक जरूरी मुद्दे पर बात कर रही हूं और आप लोग मेरी बॉडी को देख रहे हो। आप जैसे लोगों की वजह से देश बदनाम हो रहा है। मैं अपनी बॉडी शो नहीं कर रही हूं।
आपको बता दें कि श्रव्या रेड्डी को मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों और शॉर्ट मूवीज के लिए जाना जाता है। वो उनके पेज के जरिए फैन्स को जरूरी जानकारी देती रहती हैं। इसके अलावा वो मॉडलिंग भी करती हैं।