जानें कैसे,त्वचा को नुकसान पहुंचाती है हेयर रिमूवल क्रीम

मर्द हो या महिलाएं सभी अनचाहे बालों को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में कुछ वैक्स करा लेते हैं तो कुछ घर पर ही हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। हेयर रिमूवल क्रीम से बिना किसी दर्द के आसानी से बाल साफ हो जाते हैं इसलिए लोग इसका ज्यादा प्रयोग करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। जी हां, हेयर रिमूवल क्रीम से रैशेज, जलन जैसी समस्याएं पैदा होती हैं। आइए जानते हैं इससे होने वाले नुकसान के बारे में।

 हेयर रिमूवल क्रीम का असर वैक्स की अपेक्षा में कुछ ही दिनों तक रहता है। साथ ही इससे बाल अच्छे से नहीं निकल पाते और छोटे-छोटे बाल रह जाते हैं। इसके अलावा जब बाल दोबारा निकलते हैं तो वह बहुत मोटे आते हैं।

हालांकि हेयर रिमूवल क्रीम के पैकेट पर लिखा होता है कि इनमें गुलाब जैसे फूलों की सुगंध का इस्तेमाल किया गया है लेकिन फिर भी इनमें बदबू आती है। इसकी वजह से आपके कपड़े खासकर इनर वियर महकने लगते हैं।

हेयर रिमूवल क्रीम में मौजूद कैमिकल्स की वजह से त्वचा काली पड़ जाती है जो देखने में बहुत ही भद्दी लगती है।

हेयर रिमूवल क्रीम के प्रयोग से त्वचा रूखी पड़ जाती है जिस वजह से खुजली और जलन होने लगती है। जिनकी त्वचा सेंसटिव है उन्हें विशेषकर इस क्रीम के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इससे त्वचा पर रैशेज पड़ जाते हैं जिनमें दर्द भी होता है। ऐसे में उन्हें डॉक्टर से सलाह करके ही किसी भी क्रीम का प्रयोग करना चाहिए।

हेयर रिमूवल क्रीम को कभी भी प्राइवेट पार्ट और चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यहां कि त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है। ऐसे में क्रीम में मौजूद कैमिकल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

 

Check Also

वजन बढ़ाने के लिए काली या पीली किशमिश ?

स्वस्थ रहने के लिए रोज सुबह सूखे मेवे खाने की सलाह दी जाती है। इसमें …