जान हथेली पर रख कर आते-जाते हैं लोग!

धनबाद के गोविन्दपुर प्रखंड के सदियाडीह और सभारी गांव को जोड़ने वाली सुगीजोरिया नदी पर पूल नही होने और आने जाने के लिए सड़क नही होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहाँ तक कि जान हथेली पर लेकर लोगों को जोरिया नदी पार करनी पड़ती है.

गोविन्दपुर प्रखंड का यह इलाका सिन्दरी विधान सभा से क्षेत्र में आता है और इस विधान सभा क्षेत्र से फूलचंद मंडल तीसरी बार ‌विधायक निर्वाचित हुए हैं. बावजूद पीड़ित ग्रामीणों को पैदल या बाईक से आने जाने में काफी कठिनाई उठानी पड़ती है. ग्रामीणों की माने तो बरसात के दिनों में मरीज को खटिया पर उठाकर शहर इलाज के लिए जाना पड़ता है. दिलचस्प बात यह है कि सदियाडीह गांव के बगल में ही विधायक फूलचंद मंडल की रिश्तेदारी है. जब पुल बनाने की मांग सदियाडीह के लोगों ने किया तो पुल की स्वीकृति इस गांव में न देकर विधायक ने दूसरे इलाके को दे दिया.

हालांकि विधायक फूलचंद मंडल का कहना है कि उन्होंने गांव के बगल में ही पुल बनवाने की राशि पास करवा ली है. वे शिकायत करने वाले ग्रामीणों से ही उल्टा सवाल करते हैं कि प्यासा कुंआ के पास जायेगा या कुँआ प्यासा के पास जाएगा. अगर लोगों को जरूरत है तो लोग मेरे पास आएं. इतने बड़े क्षेत्र में मैं सबकी समस्या कैसे देखूंगा.

 

 

Check Also

बारिश

चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात

रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …