तोक्यो: जापान के पश्चिम भाग में आज 6.6 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है.
देश की भूगर्भविज्ञान संस्था के अनुसार, तोत्तोरी प्रीफेक्चर में स्थानीय समयानुसार रात 2 बजे के शीघ्र बाद भूकंप आया. इसका केंद्र अपेक्षाकृत 10 किलोमीटर की गहराई पर था.