जाह्नवी कपूर पूरी तरह से तैयार हो गई हैं बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर पूरी तरह से तैयार हो गई हैं बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए। कुछ ही दिनों पहले सामने आए जाह्नवी कपूर के खास फोटोशूट का स्‍पेशल पोज लोगों के बीच चर्चा की वजह बना था। वहीं अब इनका इंस्‍टाग्राम पर आया नया सेल्‍फी लुक लोगों को पूरी तरह से नि:शब्‍द कर गया है।
ऐसा है ये पोज
अपने इस नए पोज में जाह्नवी ने गोल्‍डन कलर के काउन नेक वाला ड्रेस पहन रखा है। इस ड्रेस के साथ इन्‍होंने कानों में लंबे इयरिंग्‍स पहने हुए हैं। कहने वाले तो यहां तक कह रहे हैं कि इस पोज में वो बहुत कुछ अपनी मां श्रीदेवी की जैसी लग रही हैं। आप भी देखिए, जाह्नवी कपूर का ये लुक, जिसे देखकर लोग कहने को मजबूर हो गए हैं कि लगता है अब जाह्नवी बॉलीवुड में कदम रखने को पूरी तरह से तैयार हैं।
करण ने ली है जिम्‍मेदारी
याद दिला दें कि ये बात पहले ही फाइनल हो चुकी है कि बॉलीवुड में आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे स्‍टार किड्स को लाने वाले डायरेक्‍टर करण जौहर ही जाह्नवी कपूर को भी लॉन्‍च करेंगे। वहीं ऐसा भी सुनने में आया है कि जाह्नवी कपूर मराठी ब्‍लॉक बस्‍टर ‘Sairat’ की हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर के छोटे भाई इशान खट्टर के साथ नजर आएंगी।
इससे पहले भी रह चुकी हैं सुर्खियों में
वैसे जाह्नवी कपूर का ये ऐसा पहला सेल्‍फी पोज है जिसको देखकर अब लोग कहने लगे हैं कि अब वो बॉलीवुड के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके अलावा इससे पहले भी वो अपने अलग-अलग पोज को लेकर सोशल मीडिया में छाई रही हैं। कभी अपने एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड ‍शिखर पहाड़िया के साथ तस्‍वीर को लेकर तो कभी अक्षत राजन के साथ

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …