पुणे: जिंदगी से ज्यादा दस रुपये की कीमत, महिला ने की खुदकुशी..

दस रुपये के लिए एक महिला को इतना जलील किया गया कि उसने अपनी जान ही ले ली।

 

नई दिल्ली। आज के समय में दस रुपये की कीमत किसी के जान से बढ़कर नहीं होगी, लेकिन पुणे के सेनापति बापट रोड के जानावाडी घर का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दस रुपये लिए एक महिला को इतना जलील कर दिया गया कि उसने अपनी जान ही ले ली। दरअसल सुंदरमा नाम की इस महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वो अपने ही दस रुपये लेने के लिए पड़ोसियों से लड़ पड़ी। उन पड़ोसियों ने उसे इतना जलील कर दिया कि सुंदरमा ने खुद को मौत के हवाले कर दिया।  पुलिस के मुताबिक, ‘ मृतक महिला संदरमा का बेटा राहुल गुरूवार को दस रुपये के साथ पास की परचून की दुकान पर गया हुआ था, जहां उसके पड़ोसी ने उससे वो रुपये छीन लिए। राहुल ने इस बात की शिकायत सुंदरमा से की। इसके बाद सुंदरमा अपने पड़ोसी से पैसे मांगने के लिए उनके घऱ गई। उसके और पड़ोसियों के बीच जमकर गाली गलोच हुई, लोगों के सामने उन पड़ोसियों ने सुंदरमा को गाली देने के साथ खूब पिटाई की और जान से मारने तक की धमकी दी। इस बेइज्जती से आहत हुई सुंदरमा ने घर जाकर खुद पर डीजल छिड़क कर आंग लगा ली। रविवार को सुंदरमा ने सरकारी अस्पताल में आखिरी सांस ली। सुंदरमा गरीब परिवार से थी। उसका पति परशुराम एक मामूली सा मजदूर है। उसने चातुसरूंगी पुलिस थाने में रविवार को अपने पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने 19 साल के हरीश लक्ष्मण गायकवाड़ के साथ एक 35 साल की महिला को गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

दिल्ली में दरिंदगी की देहशत

निर्भया कांड आजाद हिंदुस्तान की उन वीभत्स और जघन्य घटनाओं में से एक है। जिसने …