जिगरी दोस्त को पकड़ा पत्‍नी की नाइटी में

पुणे। वैसे तो दोस्‍ती से बड़ी कोई चीज इस दुनिया में नहीं लेकिन कई बाद कुछ लोग भरोसे के इस सबसे बड़े रिश्‍तों में भी धोखा देने से नहीं कतराते। ऐसा ही ममाला पुणे में सामने आया है जहां एक बर्तन व्‍यापारी की पत्‍नी से उसके खास दोस्‍त का अफेयर हो गया और आखिरकार व्‍यापारी ने पत्‍नी के इस प्रेमी को नाइटी पहने घर में पकड़ लिया।

व्‍यापारी की पत्‍नी अपने इस प्रेमी से अक्‍सर घर में मिलकर रंगरलियां मनाती, खासतौर पर तब जब व्‍यापारी काम के लिए शहर से बाहर होता। अगर वो घर पर भी होता तो उसकी पत्‍नी का प्रेमी लड़कियां के कपड़े पहनकर आता और व्‍यापारी को बेहोशी की दवा सुंघाकर उसकी पत्‍नी के साथ संबंध बनाता।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार शहर के शुक्रवार पैठ इलाके में बुधवार को एक व्‍यक्ति औरतों के कपड़े पहने पहुंचा। घर के अंदर उसने अपनी प्रेमिका के पति को बेहोशी की दवा सुघांने की कोशिश की लेकिन वो ऐसा कर पाता उसके पहले ही व्‍यापारी जाग गया।

उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़कर जब चेहरा देखा तो उसे यकीन हो गया कि उसे धोखा देने वाला उसका दोस्‍त ही है जो पिछले सात साल से उसकी पत्‍नी के साथ अवैध संबंध बनाता आ रहा था। खडक पुलिस ने व्‍यापारी की शिकायत के बाद 44 वर्षीय राजेश मेहता को गिरफ्तार किया है जो बिबवेवाड़ी इलाके के गंगाधाम चौक में रहता है।

ऐसे हुई शुरुआत

पूरी कहानी की शुरुआत तब हुई जब व्‍यापारी मेहता को अपना दोस्‍त समझकर घर लाने लगा। पिछले दिनों उसे घर के गार्ड ने बताया कि उसकी अनुपस्थिति में मेहता घर आता रहता है। व्‍यापारी को शक हुआ कि उसकी पत्‍नी का उसके दोस्‍त के अवैध संबंध हैं जिसके बाद उसने दोस्‍तो को घर आने से इन्‍कार करते हुए चेतावनी दी।

लेकिन उसकी पत्‍नी और दोस्‍त के बीच संबंध जारी रहे और चेतावनी के बाद मेहता पहचान छिपाने के लिए लड़कियों के कपड़े पहनकर आने लगा। कई बार वो व्‍यापारी के घर में रहते आता और उसे बेहोशी की दवा सूंघाकर उसी की पत्‍नी के साथ मौज करता।

सात साल से चल रहा था खेल

व्‍यापारी ने पुलिस को बताया कि यह सब मेरी पीठ पीछे सात साल से चल रहा था। बुधवार को वो जिम से आने के बाद नाश्‍ता कर जब वो घर में सो रहा था तो उसे किसी चीज का अहसास हुआ और जाग गया। उसने देखा उसे बेहोश करने की कोशिश हो रही है। व्‍यापारी ने दवा सुंघाने वाले को पकड़ा और दोनों की आपस में मारपीट हुई। व्‍यापारी अपनी पत्‍नी के कमरे की तरफ दौड़ा। व्‍यापारी के अनुसार मैंने जब अपनी पत्‍नी से उस व्‍यक्ति के बारे में पूछा तो उसने कुछ भी पता होने से इन्‍कार किया। जब मैं पलटकर आया तो देखा कि मेहता नाइट गाउन पहने बाहर भाग रहा है।

मामला दर्ज

व्‍यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मेहता के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार करते हुए अदालत में पेश किया जहां से उसे 10 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया गया। सब इंस्‍पेक्‍टर संजय गायकवाड के अनुसार हमने शिकायतकर्ता के शनिवार को दिए बयान के आधार पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की है। वहीं वरिष्‍ठ वकील एनडी पाटिल ने कहा कि मामला गंभीर है और हमने आरोपी की लंबी पुलिस हिरासत की मांग की थी।

 

Check Also

शिंदे ने दिया संपत्ति को लेकर बड़ा बयान !

महाराष्ट्र में शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.महाराष्ट्र में …