बर्फबारी के बीच अपने दो बच्चो को लेकर मंडी पहुंची कमला के बच्चों के इलाज का सारा खर्च हिमाचल सरकार वहन करेगी।
धर्मशाला/मंडी: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंडी जिला के सराज क्षेत्र की घाट पंचायत के पाली गांव निवासी कमला व बेलीराम के बच्चों के उपचार के लिए हर संभव मदद का वादा किया है। उन्होंने कहा कि जिगर के टुकड़ों को बचाने के लिए बर्फ पर चली कमला की सरकार पूरी मदद करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस पूरे मामले का पता भी करवाएंगे। सरकार की ओर से कमला व उसके बच्चों का उपचार निशुल्क करवाया जाएगा। कमला ने 11 दिन पहले जुड़वां बच्चों बेटा व बेटी को जन्म दिया था। उसका प्रसव समय से पूर्व 33वें सप्ताह में हुआ था। दोनों बच्चों की हालत बिगडऩे पर बच्चों को पांच घंटे के बर्फ भरे रास्ते में लेकर कमला व परिजन बाहु पहुंचे थे। वहां से उन्हें निजी वाहन में जोनल अस्पताल मंडी लाया गया था। बाहू से मंडी पहुंचने में उन्हें पांच घंटे लगे। ठंड में दस घंटे के सफर में बच्चों की तबीयत और बिगड़ गई। सरकारी अस्पताल मंडी पहुंचने पर उन्हें वहां से निजी अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया गया था। ग्यारह दिन के जुड़वां बच्चों में से बेटी को पीलिया हो गया है जबकि बेटा वेंटीलेटर पर है। कमला का पति बेलीराम मनरेगा में काम करता है। बच्चे के इलाज पर रोज 40 हजार रुपये खर्च हो रहे हैं। ऐसे में परिवार परेशानी में है। अब सरकार द्वारा कमला की मदद करने से परिवार को राहत मिलेगी।