मध्य प्रदेश- के सागर जिल में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पिता, भाई और जीजा के साथ मिलकर पति पर एसिड फेंक दिया. इस हमले में पति की बहन भी झुलस गई. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मामला मोतीनगर थाने के भगत सिंह वार्ड का है. यहां सुरेश (बदला हुआ नाम) नाम का युवक अपनी बहन के साथ ससुराल में बच्चों से मिलने के लिए आया था. पिछले एक साल से पारिवारिक विवाद के चलते सुरेश की पत्नी सुरेखा (बदला हुआ नाम) अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रहती है.
आरोप है कि बच्चों से मिलने के दौरान पति-पत्नी में किसी बात पर कहासुनी हुई, जिसके बाद पत्नी ने अपने पिता, भाई और जीजा के साथ मिलकर सुरेश के साथ मारपीट कर तेजाब फेंक दिया, जिसकी चपेट में आने से सुरेश के साथ उसकी बहन भी झुलस गई.
सुरेश और उसके परिजनों का आरोप है कि सुरेखा के उसके जीजा के साथ नाजायज रिश्ते है. उनका आरोप है कि पुलिस मामले की निष्पक्षता से जांच नहीं कर जीजा को बचा रही है.
वहीं, सीएसपी गौतम सोलंकी ने एसिड अटैक की घटना से इनकार किया है. पुलिस ने मारपीट से जुड़ी घटना में सुरेश की पत्नी, साले और ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस इस घटना में सुरेखा के जीजा की भूमिका होने से इनकार कर रही है. हालांकि, पुलिस अधिकारी मान रहे है कि सुरेखा के उसके जीजा से अवैध संबंध है.