फ़ाइनल मैच की जीत के बाद बाइक न मिलने से हंगामा

मोतिहारी, 23 जनवरी। विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप के समीप आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान सोमवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी जब विजयी टीम को आयोजकों ने बतौर घोषित इनाम के रूप में बाइक देने से इंकार कर दिया। बौद्ध स्तूप युवा क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर तले केसरिया बौद्ध स्तूप के समीप आयोजित मैच के दौरान आज फाइनल मैच खेला गया जिसमें गोपालगंज की टीम ने मनोहर छपरा की टीम को हराकर दो विकेट से मैच जीत लिया। मैच के दौरान आयोजको की ओर से विजयी टीम को बाइक देना था लेकिन मैच समाप्ति के बाद आयोजक घोषित इनाम देने से मुकर गये। बस क्या था विजयी टीम के कप्तान मुराद आलम के नेतृत्व में खिलाड़ी हंगामा करने लगे। स्थिति को भांप मैच आयोजक ग्राउंड छोड़कर फरार हो गये। खिलाड़ियों ने केसरिया थानाध्यक्ष जितेन्द्र देव दीपक को एक आवेदन देकर घोषित पुरस्कार की बाइक दिलाने का मांग की। इस बावत थानेदार ने बताया कि खिलाड़ियों से आवेदन प्राप्त हुआ है। इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

बिहार के बक्सर में होगा बुलेट ट्रेन का स्टॉपेज ,दिल्ली तक का सफर महज छह घंटे में होगा पूरा

बिहार से दिल्ली जाने के लिए भारतीय रेलवे एक बड़ी सौगात लोगों को देने वाली …