जूनियर छात्रा को प्यार में फंसा कर बनाए संबंध, अब फेरा मुंह

पंचकूला में एक कालेज में प़ढ़ने वाले एक युवक ने जूनियर छात्रों को प्रेम संबंध स्‍थापित कर लिया अौर शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में वह शादी से साफ मुकर गया।
पंचकूला। यहां राजकीय महाविद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र की अपनी जूनियर छात्रा से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया। युवक ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बन गए और यह सिलसिला दो साल तक चला। लड़की का कहना है कि वह शादी की बात करती थी तो वह उसके कम उम्र का हवाला देकर टाल जाता था। अब वह शादी करने से मुकर गया तो लड़की ने पुलिस को शिकायत दी और वहां सुनवाई नहीं हुई ताे उसने सीएम विंडो पर गुहार लगाई है।

छात्रा का कहना है कि दो साल रिलेशन में रहने के बाद युवक ने 22 दिसंबर को युवक चलती कार से युवती को बीच सड़क में उतार कर चला गया। उसके बाद से युवक ने न तो फोन उठाया और न मिला। कहीं पर भी कार्रवाई न होने पर युवती ने सीएम विंडो में शिकायत दी है।

जानकारी के अनुसार, पहले युवती आरोपी प्रेमी की शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची। पुलिस का कहना था कि हम क्या कर सकते हैं। एफआइआर भी दर्ज नहीं की गई। इसके बाद युवती ने युवती ने डीसीपी को शिकायत दी, वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। अब मामले में सीएम विंडो में शिकायत दी गई है। पीड़ित लड़की का कहना है कि उसके साथ कॉलेज में पढ़ने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए। लड़की ने कहा कि पारवाला रायपुररानी के रहने वाले युवक ने 22 दिसंबर को अंतिम बार संबंध बनाए और मट्टांवाला रोड पर कार से उतारकर चला गया। इसके बाद वह उसका फोन कॉल भी रिसीव नहीं कर रहा है। लड़की ने कहा कि मामले की शिकायत लेकर वह पुलिस के पास भी गई थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की। उसने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उस पर दवाब बनाकर यह लिखवा लिया कि वह कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती है। उसने सीएम विंडो पर शिकायत देकर न्याय दिलाने की मांग की है।

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …