जेनिफर को मिला नया प्यार , बेहद

इन दिनों वह उसका पूरा ख्याल रख रही हैं और शूटिंग के दौरान जब भी उन्हें ब्रेक मिलता है। वह उसके साथ खूब एंजॉय करती हैं।

जेनिफर विंगेट  इन दिनों सोनी टीवी के शो ‘बेहद’ में नज़र आ रही हैं।  शो में उनके किरदार को काफी लोकप्रियता मिल रही है। सभी जानते हैं कि करन सिंह ग्रोवर से रिश्ते टूटने के बाद जेनिफर काफी परेशान रही थीं।  हालांकि हाल ही में उन्होंने एjennifer-wingetक इंटरव्यू में कहा था कि वह अब भी करन से दोस्ती रखना चाहेंगी।

जेनिफर को फिर से प्यार हो गया है। इस बार उन्हें लव एट फ़र्स्ट साइट वाला प्यार हुआ है  और उन्होंने अपने इस नये लव के साथ काफी कोज़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं।

अगर आप यह सोच रहे हैं कि ‘बेहद’ के सेट पर उन्हें बेहद के किसी को-स्टार से मोहब्बत हो गयी है तो आप ग़लत सोच रहे हैं।

दरअसल, उनका यह नया प्यार कोई और नहीं, बल्कि एक क्यूट सा डॉगी है, जो उन्हें शूटिंग लोकेशन पर मिल गया था और अब जेनिफर को इस कुत्ते से बेहद प्यार हो गया है। जेनिफर उसे अपने घर भी ले जाना चाहती हैं।

सूत्रों के अनुसार इन दिनों वह उसका पूरा ख्याल रख रही हैं और शूटिंग के दौरान जब भी उन्हें ब्रेक मिलता है। वह उसके साथ खूब एंजॉय करती हैं।

Check Also

अब ‘बिग बॉस 16’ में नजर नहीं आएंगे सलमान खान ?

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ अपने अंतिम पड़ाव में चल रहा …