उग्रवादी संगठन जेपीसी के एरिया कमांडर के घर कुर्की!

कटकमदाग : उग्रवादी संगठन जेपीसी के एरिया कमांडर दशरथ यादव के घर गुरुवार को पुलिस ने कुर्की की है। कुर्की उसके फरारी हालत में हुई है।

पुलिस गुरुवार को कटकदाग के कुसुंभा स्थित उसके घर गई थी। जहां से दरवाजा- खिड़की सहित कई सामान उठाकर ले आई। दशरथ पर कांड संख्या 86/16 कटकमदाग थाना के सिमरिया म्हाने नदी पर जंगल में मुठभेड़ को लेकर दर्ज किया गया है। घटना के बाद से पुलिस गिरफ्त से दशरथ फरार चल रहा है। पूर्व में भी उसपर कई मामले दर्ज है। इस मामले में 20 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

कुर्की को लेकर पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई थी। टीम में चरही के थाना प्रभारी विजय करकेटटा, कटकमदाग प्रभारी समीर तिर्की, एएसआई विनोद कुमार सहित कई लोग शामिल थे। ज्ञात हो कि दशरथ यादव पर कटकमदाग थाना में पुलिस के साथ मुठभेड़ को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कुर्की में पुलिस ने पलंग, अलमीरा, बक्सा, बर्तन, चौखट, दरवाजा सहित कई अन्य सामान ले गई है। बताया जाता है कि बादल की हत्या के बाद कटकमदाग क्षेत्र का जिम्मा दशरथ यादव पर है। करीब आधा दर्जन मामले उस पर दर्ज हैं।

Check Also

बारिश

चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात

रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …