वीरपुर उपकारा में मुलाकाती के रूप में पहुंचे एक युवक के पास से लोहा काटने वाली एक्शा ब्लेड (आरी पत्ती) मिलने के बाद हड़कंप मच गया। युवक ने इस ब्लेड को बड़ी चालाकी से दो कद्दू के अंदर छुपा कर रखा था। जेल के अंदर सामान पहुंचाने से पहले हुई जांच में ब्लेड बरामद हुई। युवक को जेल ब्रेक की साजिश रचने के आरोप में गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि रविवार को करजाईन थाना क्षेत्र के हरिराहा निवासी मिंटू कुमार झा(21) सवा 10 बजे जेल में बंद भागलपुर जिले के गोपालपुर निवासी रिंकू सिंह और सिमराही निवासी अनिल साह से मिलने पहुंचा था। मिंटू ने गेट पर तैनात संतरी को एक झोले में रखे गोबी, धनियापत्ता और दो कद्दू को रिंकू के पास पहुंचा देने का आग्रह किया।
ड्यूटी पर तैनात बीएमपी सिपाही अरुण कुमार गौतम और कारा कक्षपाल जयदेव यादव ने जब झोले की तलाशी ली तो उन्हें कद्दू के बाहर कोई नूकीला सामान दिखाई दिया। संदेह होने पर जब पड़ताल की गयी तो दोनों कद्दू के बीच रखी लोहे काटने वाली हेक्सा ब्लेड निकली। उपकारा के सहायक अधीक्षक मिथिलेश कुमार के आवेदन पर मिंटू के खिलाफ वीरपुर थाना में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार मिंटू कुमार झा करजाईन थाना क्षेत्र में बाइक चोरी कांड में जेल जा चुका है।
संभवत: जेल में ही उसकी मुलाकात रिंकू सिंह और अनिल साह से हुई। पुलिस जांच में जुटी है कि इस धारदार ब्लेड को जेल के अंदर भेजने के पीछे क्या मकसद था। उधर, पूछताछ में मिंटू ने बताया कि वह सीसीए में बंद रिंकू सिंह तथा अनिल साह को ब्लेड पहुंचाना चाहता था। रिंकू के खिलाफ वीरपुर एसडीपीओ ने सीसीए की सिफारिश की थी। हाई कोर्ट से भी सीसीए लगाने की स्वीकृति मिलने के बाद से रिंकू जेल में बंद है।