जेसन रॉय के अर्धशतक के साथ इंग्लैंड की अच्छी शुरूआत

इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी:

15 ओवर:

# रविंद्र जडेजा ने दिलाई टीम इंडिया को दूसरी सफलता. जेसन रॉय 73 रन बनाकर हुए आउट. इंग्लैंड 108/2

# 18वें ओवर में इंग्लैंड की टीम के 100 रन हुए पूरे.  जेसन रॉय 68, रूट 17*

# ड्रिंक्स ब्रेक इंग्लैंड 99/1. जेसन रॉय 66, रूट 17*

15 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम ने बनाए 90/1. जेसन रॉय 62, रूट 13*

10 ओवर:

# 10 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम की अच्छी शुरूआत, बनाए 67/1. जेसन रॉय 52, रूट 1*

# जेसन रॉय ने पूरा किया छठा वनडे अर्धशतक.

# नौवें ओवर में इंग्लैंड टीम के 50 रन हुए पूरे.

# जसप्रीत बुमराह की डारेक्ट हिट से टीम इंडिया को मिली सफलता.

5 ओवर:

# 5 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम 28/0, इंग्लैंड की संभली हुई शुरूआत.

1 ओवर:

# पहले ओवर के बाद इंग्लैंड 6/0.

# जैसन रॉय ने चौके के साथ खोला खाता.

# कप्तान विराट कोहली ने उमेश यादव को सौंपा पहला ओवर.

# मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए जेसन रॉय और हेल्स.

# नई जर्सी के साथ मैदान पर उतरी भारतीय टीम.

Check Also

KKR को मिली 9 रन से मिली जीत, हैदराबाद को मिली हार

IPL 2023 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। …