वर्ष 2016 में ये ऐसे चार मंदिर है जो रहे सबसे ज्यादा चर्चित में

वर्ष 2016 में सबसे चर्चित मंदिरों में शुमार रहे कुछ मंदिरों का जिक्र वर्षभर रहा। ये मंदिर अलग-अलग चर्चाओं के कारण प्रसिद्ध रहे। कहीं महिलाओं के प्रवेश, तो कहीं मंदिर बनाने की बात चर्चा में रही।

उज्जैन का महाकाल मंदिरः वर्ष 2016 में सिंहस्थ महाकुंभ मनाया गया। विश्व के सबसे बड़े मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इसी दौरान उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मंदिर में भी इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

शनि शिंगणापुर : महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर में 400 साल बाद महिलाओं को प्रवेश की अनुमति मिल गई। मंदिर में प्रवेश के अधिकार के लिए महिलाओं ने न सिर्फ सड़क पर उतर कर आंदोलन किया बल्कि कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया। महिलाओं का यह आंदोलन सफल रहा। शनि शिंगणापुर मंदिर में 400 साल से किसी महिला को शनिदेव के चबूतरे पर जाकर तेल चढ़ाने की इजाजत नहीं थी।

सबरीमाला मंदिर: केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मामले पर केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हर उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाना चाहिए। हालांकि मामला न्यायालय में है, इसलिए यह मंदिर भी चर्चा का विषय सालभर बना रहा।

अयोध्या का राम मंदिर: उत्तरप्रदेश के जिले फैजाबाद में है अयोध्या शहर। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां प्रभु श्रीराम ने जन्म लिया था। यहां पर हिंदू धार्मिक संगठनों द्वारा फिर से भगवान राम के मंदिर को बनाने को लेकर विचार चल रहा है।

Check Also

क्या कहती है आपकी किस्मत जानिए आज का राशिफल

मेष राशि (Aries Horoscope)-चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. कंस्ट्रक्शन, …