अगर आपको भी चाहिए ज्यादा मेमोरी तो कीजिए ढेर सारी ऐप डाउनलोड…

मल्‍टीमीडिया डेस्‍क। अगर आपके भी आइफोन में ढेर सारा कचरा पड़ा हुआ है और आप भी अपने गैजेट में कुछ स्‍पेस करना चाहते हैं तो इसके लिए एक बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आपको पुरानी ऐप्‍स हटाना नहीं है बल्कि और नई ऐप्‍स डाउनलोड करना है।

download-13

इसके चलते यूजर्स अपने फोन में ज्‍यादा स्‍पेस पा सकते हैं क्‍यों कि उनका स्‍मार्टफोन इस धोखे में रहता है कि उसे कुछ स्‍पेस क्‍लीयर करना है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप बड़े साइज की ऐप्‍स डाउनलोड करें जिससे आपका फोन स्‍पेस क्‍लीयर करने के लिए कहेगा।

इस दौरान आप देखेंगे की आपका फोन भी स्‍टोरेज के खुद जगह करने लगेगा और जो पहले से डाउनलोड की हुई ऐप्‍स हैं उनकी जगह कम हो जाएगी। इस तरह की एक अच्‍छी ऐप है हार्थस्‍टोन जो साइज में बड़ी होने के साथ ही फ्री भी है। यह ऐप ना सिर्फ फोटोज में बैकअप की गई चीजों को हटाता है वहीं दूसरी ऐप्‍स का डेटा भी कम कद देती है।

Check Also

35 हज़ार में ख़रीद सकते है i phone 14

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 14 या iPhone 14 Plus …