रांची : आसान कारोबार की संभावना वाले शीर्ष राज्यों में शुमार झारखंड के सिर एक और ताज सजा है। राज्य को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदेश घोषित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री पीयूष गोयल ने इस उपलब्धि के लिए राज्य ऊर्जा वितरण निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार को सम्मानित किया। झारखंड को यह पुरस्कार ऊर्जा बचत योजना के तहत नौ वाट के 80 लाख एलईडी बल्ब वितरण का आंकड़ा पूरा करने के लिए दिया गया है। एलईडी बल्ब का उपयोग करने से 744 मिलियन यूनिट ऊर्जा की वार्षिक बचत की जा सकेगी। राज्य ऊर्जा वितरण निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने अपने स्तर से लगातार प्रयास कर इस योजना को मंजिल तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले वर्ष 15 नवंबर को योजना की शुरुआत की थी। उजाला योजना के तहत राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को इइएसएल कंपनी की ओर से रियायती दर पर एलईडी बल्ब मुहैया कराया जा रहा है। शुरुआत में इस बल्ब का मूल्य 100 रुपये था। राज्य सरकार ने इसकी कीमत पहले 85 रुपये किया और अब उपभोक्ताओं को महज 65 रुपये में बल्ब उपलब्ध कराया जा रहा है।
Check Also
चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात
रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …