झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, सीएम रघुवर दास और स्पीकर दिनेश उरांव और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर झामुमो के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी को सर्वश्रेष्ठ विधायक के तौर पर सम्मानित किया गया, वहीं उड़ी हमले में मारे गए जवानों के पांच परिजनों को 21-21 हजार रुपए देकर सम्मानित भी किया गया.
पहली बार न कवि सम्मेलन, ना सांस्कृतिक कार्यक्रम
झारखंड विधानसभा के 17वां स्थापना दिवस सादगीपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है. इस बार न तो कोई भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और न कवि सम्मेलन का. दरअसल इसके पीछे जैसा कि स्पीकर दिनेश उरांव ने कारण बताया, कार्यक्रम के आयोजन से शीत कालीन सत्र के कार्य दिवस प्रभावित हो सकते थे. इस कारण कार्यक्रम सादगीपूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया.
स्टीफन मरांडी हुए सम्मानित
स्टीफन मरांडी को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान राज्यपाल और सीएम ने संयुक्त रूप से दिया. सम्मान पाकर स्टीफन मरांडी भावुक दिखे. गौरतलब है कि 2014 के विधानसभा चुनाव में स्टीफन सातवीं बार विधायक चुने गए. वह छह बार यानि 1980 से 2005तक दुमका से विधायक रहे. 2014 में महेशपुर से चुने गए. मरांडी झारखंड के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री भी रहे हैं. इन्होंने इंग्लिश में एमए किया है और एलएलबी की डिग्री भी ली है. दुमका में प्रोफेसर हैं.
ये भी हुए सम्मानित
स्पीकर दिनेश उरांव ने 1995 से 2000 तक रहे 22 पूर्व विधायकों को भी सम्मानित किया. इनके अलावा विधान सभा के तीन कर्मचारी अनंत जॉय लकड़ा, माया तमांग और ब्रह्मदेव महतो को भी सम्मानित किया गया. इन्हें सीएम रघुवर दास ने सम्मानित किया. इनके अलावा कुष्ठ रोगियों की सेवा में योगदान देने के लिए आशीष गौतम को सम्मानित किया गया. अशोक भगत भी सम्मानित हुए. सीमा पर शहीद झारखंड के वीर जवानों फ्रांसिस होरो, जोसफ लंगुरि, शक्ति सिंह, नयन कुजुर व जावरा मुंडा के परिजनों को 21-21 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र दिए गए.
ये रहे नदारद
झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी नहीं शरीक हुए. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
Check Also
चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात
रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …