गोवा के बाद दिल्‍ली में एक बड़ा विमान हादसा टला,टकराने से बचे दो विमान

नई दिल्‍ली। गोवा में जेट एयरवेज के विमान के रनवे पर फिसलने की घटना के बाद अब दिल्‍ली में एक बड़ा विमान हादसा टल गया है। जानकारी के अनुसार यहां एयरपोर्ट पर दो विमान आमने-सामने टकराने से बाल-बाल बचे हैं।

बताया जा रहा है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो और स्‍पाइस जेट के विमान आमने-सामने आ गए।

दरअसल जब इंडिगो का विमान लैंड होने के बाद टैक्‍सी-वे की तरफ जा रहा था तभी स्‍पाइस जेट का विमान टेक ऑफ के लिए रनवे पर आ गया। वक्‍त रहते स्थिति को भांप लिया गया और दोनों ही विमान आमने-सामने टकराने से बच गए। डीजीसीए ने इस बड़ी चूक की जांच के आदेश दिए हैं।

Check Also

,क्या है अखिलेश यादव का ‘मिशन दक्षिण’,?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadva) आज से कर्नाटक (Karnataka) …