चालक की सुझबुझ से टल गया बड़ा हादसा

देहरादून और हरिद्वार हाइवे के बीच एक बड़ा हादसा टल गया। गलीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को सड़क पर पलटने से बचा लिया।

 हरिद्वार:  हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया। लेकिन, गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ के साथ ट्रक को हाईवे पर पलटने बचा लिया। चालक ने एमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रक रोका। लेकिन ट्रक के हाइवे पर खड़े रहने से जाम की स्थिति जरूर हो गई।
सुबह करीब पौने दस बजे एक ट्रक माल लेकर हरिद्वार से देहरादून जा रहा था। जैसे ही ट्रक शंकराचार्य चौक के पास पहुंचा तो यहां बने गड्ढे में ट्रक का टायर में कुछ गड़बड़ हो गई।

कुछ ही देर में ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित हो गया। इतने में ही चालक ने ट्रक को तुरंत ही गड्ढे से बाहर निकलकर आयरिस पुल के पास एमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था और ट्रक पुल से नीचे भी गिर सकता था।

ट्रक का टायर फटने के चलते ट्रक पुल के एक छोर पर ही खड़ा हुआ है। जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति को देखते हुए देहरादून से आने वाले वाहनों को बैरागी कैंप के पास स्थित पुल से गुजारा गया।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …