टिकट बंटवारे से नाराज पंजाब भाजपा अध्‍यक्ष विजय सांपला ने दिया इस्‍तीफा

चंडीगढ़। पंजाब चुनाव से पहले ही भाजपा में अंदरूनी विवाद शुरू हो गए हैं। टिकट बंटवारे से नाराज भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष विजय सांपला ने इस्‍तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वो पार्टी में अपने समर्थकों को टिकट ना मिलने साथ ही कुछ नापसंद लोगों के नाम लिस्‍ट में शामिल होने से दुखी थे।

अपनी नाराजगी जताने के लिए उन्‍होंने केंद्रीय नेतृत्‍व को इस्‍तीफा भेज दिया है वहीं मंगलवार को वो केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत से भी मिलने पहुंचे। उन्‍होंने राज्‍य में कैबिनेट का पद छोड़ने की भी पेशकश कर दी है।

 

सूत्रों के अनुसार सांपला इस बात से नाराज हैं कि पार्टी ने उनकी सलाह को नजरअंदाज करते हुए अमृतसर उत्‍तर, फगवाड़ा, जालंधर पश्चिम और अन्‍य सीटों से उम्‍मीदवार घोषित कर दिए हैं। खबर है कि फिलाहल पार्टी ने उनका इस्‍तीफा मंजूर नहीं किया है।

 

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …