किन गाड़ियों पर चलते हैं टीवी के ये कॉमेडी स्‍टार……………..

टीवी पर आजकल न केवल सीरियल बल्कि कॉमेडी ने भी खूब धमाल मचा रखा है। ‘द कपिल शर्मा शो’ से लेकर ‘कॉमेडी नाइट लाइव’ और ‘कॉमेडी नाइट बचाओ’ जैसे शो ने खूब टीआरपी कमाई है। आइए जानते हैं टीवी पर सबको हंसाने वाले एक्टर आखिर किन गाड़ियों में चलते हैं।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भले ही एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हो, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने छोटे और बड़े पर्दे पर खूब नाम कमाया है। कपिल ने अपनी कमाई से एक महंगी एसयूवी रेंज रोवर एवोक खरीदी है। जिसकी कीमत करीब 55.28 से 95.53 लाख के बीच में है। कपिल शर्मा के पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भी है

भारती सिंह

522346_462033057175887_1792691044_n
‘कॉमेडी नाइट लाइव’ और ‘कॉमेडी नाइट बचाओ’ जैसे कॉमेडी शो में काम करने वाली भारती ने भी कॉमेडी में सफलता के कई झंडे गाड़े हैं। भारती एक एंकर के तौर पर ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ भी होस्ट करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पैसे से मर्सडीज बेंज GL 350 खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रूपये है।
श्वेता तिवारी

download

छोटे पर्दे पर कई मशहूर किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने कपिल के साथ सोनी के शो कॉमेडी सर्कस में काम किया था। उन्होंने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में भी कपिल के साथ स्टेज शेयर किया हुआ है। श्वेता ने अपनी दूसरी शादी के बाद बीएमड्ब्लू खरीदी जिसकी कीमत लाखों में हैं।
सुनील ग्रवोर
कपिल शर्मा के शो में गुत्थी और अब मशहूर डॉक्टर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील छोटे पर्दे का मशहूर चेहरा है। सुनील के पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज है जिसकी कीमत करीब 50 से 60 लाख रूपये के बीच में है।
मनीष पॉल
कॉमेडी और एंकर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले मनीष ने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मनीष ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया है। मनीष के पास ऑडी क्यू 5 है जिसकी कीमत करीब 47 से 60 लाख के बीच में है।करण वाही
पहले सीरियल और अब ‘कॉमेडी नाइट बचाओ’ में बतौर कॉमेडियन करण काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पहचान ‘दिल मिल गए’ सीरियल से बनाई थी। उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 है जिसकी कीमत करीब 50 से 90 लाख के पास है।

Check Also

शाहरुख खान की फिल्म ‘पथान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन तोड़े कई रिकॉर्ड 500 करोड़ रुपये की उम्मीद.

शाहरुख खान की एक्शन फिल्म ‘पथान’ रिलीज के दो हफ्ते बाद भी टिकट खिड़की पर …