फि‍जि‍कल टेस्ट के दौरान नाले में उतरे ग्रेजुएट-इंजीनियर्स!

मुरादाबाद. नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के रि‍क्रूटमेंट में इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वालों तक ने अप्लाई किया है। बुधवार को उनके हाथों में फावड़ा-कुदाल थमाए गए, फिर बगैर सिक्युरिटी इक्युपमेंट्स के उनसे नाला साफ करने को कहा गया। कुछ युवक नाले के बाहर ही खड़े होकर कचरा निकाल रहे थे तो कुछ नाले में उतर गए।

क्‍या है मामला…

 – नगर निगम मुरादाबाद ने कांट्रैक्‍ट पर 1083 सफाईकर्मियों की भर्ती नि‍काली थी।

– इसके लिए कई ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग की डिग्री वाले कैंडिडेट्स ने भी अप्लाई किया।
– बुधवार को नगर निगम ने फि‍जि‍कल टेस्‍ट के दौरान नाला साफ करने के लि‍ए कैंडि‍डेट्स से कहा।
– नौकरी के लि‍ए कैंडि‍डेट्स को यह काम करने में भी झिझक नहीं थी। वे नाले की सफाई में जुट गए।
– मीडि‍या में यह बात सामने आई तो नगर निगम इसे रिक्रूटमेंट प्रोसेस का हिस्सा बताने लगा।

1083 पोस्ट के लिए 58 हजार ने किया एप्लाई
– नगर निगम मुरादाबाद ने कांट्रैक्‍ट पर 1083 सफाई कर्मियों की भर्ती नि‍काली थी। इसके लि‍ए 58 हजार 909 कैंडि‍डेट्स ने अप्‍लाई कि‍या।
– कई दिनों से इनकी रिक्रूटमेंट प्रोसेस चल रही है। हर दि‍न 250 कैंडि‍डेट्स को टेस्‍ट के लि‍ए बुलाया जा रहा है।

क्‍या कहते हैं अफसर

– नगर निगम कमिश्नर संजय सिंह ने बताया की संविदा सफाईकर्मियों के रिक्रूटमेंट में फिजिकिकल होना था।
– सफाईकर्मियों के फिजिकल के दौरान झाड़ू लगवाई जाती है और नाले की सफाई कराई जाती है।
– गंदे नाले की सफाई के दौरान सिक्युरिटी इक्युपमेंट्स नहीं देने के सवाल पर कमिश्नर ने इसकी जांच कराने की बात कही है।

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …