टोयोटा की नई फार्च्यूनर सात नवंबर को भारत में लॉन्च हो रही है। टोयोटा ने इसे T.N.G.A यानी टोयोटा नेक्स्ट जेनरेशन आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर बनाया है। इसी प्लेटफार्म पर टोयोटा, इनोवा क्रिस्टा को पहले से प्रोड्यूस कर रही है। नई फार्च्यूनर के हेड लैम्प में प्रोजेक्टर लाइट्स के साथ LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स की फैसिलिटी है। पेट्रोल वैरिएंट में 2.7 लीटर इंजन के साथ आपको 164 बीएचपी का पावर मिलेगा। जबकि, डीजल वैरिएंट में 2.8 लीटर जीडी सीरीज इंजन के साथ 177 बीएचपी का पावर आएगा। इसमें 6 स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया हुआ है।
Check Also
कानपुर की सबसे बड़ी होजरी मार्केट में लगी आग
कानपुर के सबसे बड़े होजरी मार्केट हमराज कॉन्प्लेक्स में गुरुवार देर रात 1 बजे करीब …