शाहजहांपुर। जनपद में देर रात ट्रक और बाइक की भिड़न्त हो गई। घायल बाइक सवार युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने बताया की रायपुर निवासी यादराम (40) पुत्र कल्याण बीती रात बाइक से फतेहगंज से वापस अपने गांव रायपुर थाना कटरा वापस आ रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर ढाबे के पास पहुंचा, तभी पीछे से आये तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। टुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहॅुची पुलिस ने घायल युवक को इलाज हेतु अस्तपताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने यादराम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही हैं।
Check Also
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी के सिलसिले में पूछा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त अपनी भारत जोड़ो यात्रा में बिज़ी है. …