खून से रंग गई सड़क, ट्रक में फंसकर सौ मीटर तक घिसट गया बाइकसवार!

 बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक बाइक समेत ट्रक में फंसकर करीब सौ मीटर तक सड़क पर घिसटता रहा। इस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग जामकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद एसडीएम व सीओ के आश्वासन पर लोग शांत हुए। पुलिस ने हादसा करने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू किया है।

थाना कुर्सी क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी शिवा मौर्या(१९) पुत्र कल्लू मौर्या रविवार की सुबह अपनी बाइक से कुर्सी से घर जा रहे थे। तभी लखनऊ मार्ग पर एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक बाइक समेत ट्रक में फंस गया और सड़क पर सौ मीटर तक घिसटता चला गया।

हालांकि इस दौरान चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। हादसे में घायल युवक को ग्रामीण इलाज के लिए ले गए जहां उसकी मौत हो गई। हादसे से नाराज ग्रामीणों ने लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग व आस पास के अन्य मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का उग्र रूप देख मौके पर आस पास के कई थानों की पुलिस भी बुलाई गई। हालांकि इस दौरान पहुंचे एसडीएम फतेहपुर सुनील वर्मा व सीओ राजेश यादव ने सभी को समझा बुझाकर शांत करवाया।

मृतक के परिवारीजनों को नियमानुसार आर्थिक मदद दिलवाने का आश्वासन दिया तब जाकर करीब दो घंटे के बाद लोग शांत हुए और प्रदर्शन बंद किया।

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …