ट्रम्प के दामाद कुशनेर होंगे व्हाइट हाउस के सीनियर एडवाइजर, नहीं लेंगे सैलरी

वॉशिंगटन. यूएस के प्रेसिडेंट-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प के दामाद जैरेड कुशनेर व्हाइट हाउस के सीनियर एडवाइजर होंगे। ट्रांजिशन अफसरों ने इस बात की जानकारी दी है। कुशनेर के अप्वाइंटमेंट के लिए सीनेट की मंजूरी जरूरी नहीं होगी। हालांकि वे सैलरी भी नहीं लेंगे यह अपने आप में एक अनोखा मामला है जहां प्रेसिडेंशियल फैमिली के किसी शख्स को किसी अहम पोस्ट पर अप्वाइंट किया गया हो। ट्रम्प ने कहा- वे भरोसेमंद साबित होंगे…
– 35 साल के कुशनेर ने ट्रम्प की बेटी इवान्का से शादी की है।
– ट्रांजिशन ऑफिशियल्स ने कहा कि कुशनेर ने सीनियर एडवाइजर की पोस्ट, लीगल काउंसल के बाद संभाली है। लिहाजा इससे अमेरिका के एंटी-नेपोटिज्म लॉ (भाई-भतीजावाद कानून) का वॉयलेशन नहीं होगा।
– ‘सीनियर एडवाइजर की पोस्ट को कैबिनेट मंत्री का दर्जा नहीं रहेगा। इसके अप्वाइंटमेंट के लिए सीनेट से मंजूरी भी नहीं लेनी पड़ेगी। साथ ही कुशनेर को सैलरी भी नहीं दी जाएगी।’
– ट्रम्प ने कहा, “वे पूरे कैंपेन के दौरान अपना हुनर दिखा चुके हैं। वे भरोसेमंद साबित होंगे।”
सीनेट के तीखे सवालों का सामना करेंगे ट्रम्प
– अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प की पहली परीक्षा मंगलवार से शुरू होने वाली है। उनकी कैबिनेट के मेंबर्स को सीनेट तीखे सवालों से घेरेगी। उसके बाद उनके अप्वॉइंटमेंट को मंजूरी देगी या नकार देगी।
– वैसे, उम्मीद है कि ज्यादातर मेंबर्स को मंजूरी मिल जाएगी, क्योंकि इस बार संसद के दोनों सदनों हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव और सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है।
– अमेरिका में पहली बार कैबिनेट में अमीर कारोबारियों की संख्या तादाद ज्यादा है। ट्रम्प 20 जनवरी को शपथ लेंगे। वे तीन महीने में पहली बार बुधवार को न्यूयॉर्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
ट्रम्प ने माना हैकिंग के लिए रूस जिम्मेदार
– इस बीच, ट्रम्प के चीफ ऑफ स्टाफ रींस प्रीबस ने सोमवार को कहा, “ट्रम्प ने मान लिया है कि प्रेसिडेंट इलेक्शन में हैकिंग के लिए रूस जिम्मेदार है।”
– इस हैकिंग का निशाना डेमोक्रेट नेशनल कमेटी और हिलेरी क्लिंटन का एक बेहद करीबी सलाहकार था।
– सीनेट मंगलवार को नॉमिनेशन की पुष्टि की शुरुआत अपनों में से ही एक अलाबामा के जैफ सैशंस से करेंगे।
– सैशंस को ट्रम्प ने अटॉर्नी जनरल बनाया है। उसके बाद जनरल जॉन कैली से सवाल-जवाब होंगे।
कई मेंबर कितने अमीर हैं, ये नहीं बताया
– डेमोक्रेट सीनेटरों ने शिकायत की है कि उन्हें कुछ नॉमिनेटेड मिनिस्टर्स के फाइनेंशियल डिक्लेयरेशन्स नहीं मिले हैं।
– ये बहुत अमीर कारोबारी हैं। इनके बारे में सुनवाई इसी हफ्ते होने वाली है।
– कई लोग तो ऐसे हैं जो कितने अमीर हैं, यह जानकारी सार्वजनिक भी नहीं है।
70 घंटे की रिहर्सल
– इस बीच, ट्रम्प ट्रांजिशन टीम ने रविवार को बताया कि ट्रम्प कैबिनेट के मेंबर्स ने सीनेट में पूछताछ की तैयारी के लिए करीब 70 घंटे रिहर्सल की है।
– पूछताछ के तौर-तरीकों को लेकर कुछ वॉलन्टियर्स तैयार थे, जिन्होंने कड़े सवाल पूछे।
चीन की धमकी- वन चाइना पॉलिसी खत्म की तो बदला लेंगे
– ताइवान की प्रेसिडेंट साई इंग-वेन के अमेरिकी दौरे से चीन बौखला गया है। उसने धमकी दी है कि अगर अमेरिका ने वन चाइना पॉलिसी खत्म करने की कोशिश की तो चीन उसका बदला लेगा।
– चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। इंग-वेन लैटिन अमेरिका के दौरे पर निकली हैं।
– वे रविवार को ह्यूस्टन में थीं। अमेरिका में वे रिपब्लिकन पार्टी के कई बड़े नेताओं से मिलीं।
ब्रिटिश विदेश मंत्री मिले ट्रम्प टीम से
– ब्रिटेन के फॉरेन मिनिस्टर बोरिस जॉनसन ने न्यूयॉर्क में ट्रम्प टीम और ट्रम्प के पॉलिसी मेकर्स से मुलाकात की है।
– ब्रिटिश मंत्री और अमेरिका के इलेक्ट प्रेसिडेंट की टीम के बीच यह पहली मुलाकात थी।
– लंदन के पूर्व मेयर जॉनसन ने ब्रेग्जिट के लिए कैम्पेन किया था। अब वे अमेरिका से रिश्ते मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।
हिलेरी ने की चुनाव लड़ने से तौबा
– उधर, हिलेरी क्लिंटन ने फ्यूचर में चुनाव लड़ने से तौबा कर लिया है।
– यह दावा डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े एक थिंक टैंक, ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ की प्रेसिडेंट नीरा टंडन ने किया है।
– हिलेरी अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्शन में जनता के ज्यादा वोट हासिल करने के बाद भी हार गई थीं।

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …